हमारा कारोबार कैसे काम करता है
विज्ञापनों से हमें अपने उत्पादों की फ़ंडिंग में मदद मिलती है
दुनिया भर की जानकारी को व्यवस्थित करके, उसे सभी तक पहुंचाना और सबके लिए मददगार बनाना हमारा मकसद है. इस वजह से हम सर्च, Maps, और Gmail जैसे कई उत्पादों को सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध कराते हैं.
विज्ञापन की मदद से, हम सभी को मुफ़्त में अपने उत्पाद उपलब्ध करा पाते हैं. हम Pixel फ़ोन, 'Play स्टोर' पर ऐप्लिकेशन, YouTube की सदस्यताएं, और कारोबार के लिए टूल जैसी चीज़ें बेचते हैं. हालांकि, हमारी ज़्यादातर आमदनी विज्ञापनों से होती है.
Google पर विज्ञापन किस तरह काम करते हैं? हम कमाई करने के लिए कारोबारों को ऐड स्पेस (विज्ञापन दिखाने की जगह) बेचते हैं. इनमें दुनिया भर में काम कर रही छाेटी-बड़ी कंपनियों से लेकर स्थानीय कारोबार तक शामिल होते हैं. यह कमाई आम तौर पर दो तरीकों से हाेती है. पहला, अलग-अलग Google उत्पादों जैसे कि सर्च, Maps, और YouTube पर विज्ञापन दिखाकर, कारोबार उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जिन्हें वे अपना ग्राहक बना सकें.
दूसरा, कारोबार ऐसे ऐड स्पेस खरीद सकते हैं जिन्हें हम अपने साथ साझेदारी करने वाली साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखाते हैं. जैसे कि समाचार प्रकाशक और ब्लॉग. इस मामले में ज़्यादातर पैसा पार्टनर को मिलता है और उनकी सामग्री की फ़ंडिंग हाे पाती है. इस तरह विज्ञापनों से सिर्फ़ Google को नहीं, बल्कि दूसरी वेबसाइटों और क्रिएटर्स को भी मदद मिलती है.
वैसे, हमारी सबसे ज़्यादा आमदनी Google.com से हाेती है, जहां खोज नतीजों के मुताबिक विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए जाते हैं. अगर आपकी दिलचस्पी हो, तो आप में जाकर इस बारे में ज़्यादा जान सकते हैं कि हम विज्ञापन की मदद से कमाई कैसे करते हैं.
हम किसी को भी आपकी निजी जानकारी नहीं बेचते
हम अपने उत्पादों को ज़्यादा मददगार बनाने के लिए आपकी निजी जानकारी इस्तेमाल करते हैं. जैसे कि आप कुछ खोजने के लिए टाइप करना शुरू करें और हम उसे अपने-आप पूरा कर सकें, Maps की मदद से आपको जल्दी घर पहुंचा सकें, और आपकी दिलचस्पी के हिसाब से आपकाे बेहतर विज्ञापन दिखा सकें. हालांकि, हम आपकी निजी जानकारी कभी किसी को नहीं बेचते. आप साइन इन किए बिना या कोई भी निजी जानकारी सेव किए बिना, हमारे कई उत्पाद इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब हम विज्ञापन दिखाते हैं, तब विज्ञापन देने वाले, इसकी जगह के हिसाब से हमें पैसे देते हैं. उदाहरण के लिए, किसी वेब पेज पर सबसे ऊपर यानी बैनर में विज्ञापन दिखाना. इसके अलावा, विज्ञापन के प्रदर्शन के मुताबिक भी पैसे चुकाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति उस विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो Google को उस हिसाब से पैसे मिलेंगे. विज्ञापन देने वाले, हमें आपके नाम या ईमेल पते जैसी निजी जानकारी के लिए पैसे नहीं देते. हम विज्ञापन देने वालों के साथ यह जानकारी तब तक शेयर नहीं करते, जब तक आप हमसे ऐसा करने के लिए नहीं कहते. साथ ही, हम आपके मनमुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, कभी आपके ईमेल, दस्तावेज़, फ़ोटो जैसी जानकारी का इस्तेमाल नहीं करते. न ही हम इसके लिए आपकी संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल करते हैं. जैसे कि आपकी जाति, धर्म या लैंगिक रुझान. हम विज्ञापन देने वालों के साथ रिपोर्ट शेयर करते हैं, ताकि वे समझ पाएं कि उनके विज्ञापन कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, हम इसके लिए आपकी कोई निजी जानकारी शेयर नहीं करते. विज्ञापन दिखाने की प्रक्रिया के दौरान, हम आपकी निजी जानकारी को इंडस्ट्री की बेहतरीन सुरक्षा टेक्नोलॉजी की मदद से सुरक्षित रखते हैं.
आपका डेटा, आपकी पसंद
जब बात निजता की हो, तो हम समझते हैं कि हर बात सब पर लागू नहीं होती. इसलिए, हमने Google खाते में और सीधे अपने उत्पादों में, बेहतरीन और इस्तेमाल करने में आसान निजता सेटिंग बनाई. इससे आप ऐसी निजता सेटिंग चुन सकेंगे जो आपके लिए सही हाें.
हम आपको विज्ञापन दिखाते समय सभी ज़रूरी जानकारी और कंट्रोल देते हैं, ताकि आप बेहतर फ़ैसला कर सकें. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको कोई विज्ञापन क्यों दिखाया जा रहा है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए यह विज्ञापन क्यों दिख रहा है पर क्लिक कर सकते हैं. अगर आपको कोई विज्ञापन अब काम का नहीं लगता, तो आप उसे म्यूट कर सकते हैं. आप विज्ञापन की सेटिंग का इस्तेमाल करके, अपनी ऐसी जानकारी को नियंत्रित कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है. अगर आप मनमुताबिक विज्ञापन बिल्कुल नहीं देखना चाहते, तो आप किसी भी समय उन्हें बंद कर सकते हैं.
विज्ञापन की मदद से, हम दुनिया भर के लोगों को मुफ़्त में अपने उत्पाद उपलब्ध करा पाते हैं. इससे उन्हें अपने सवालाें के जवाब ढूंढने और कई काम पूरे करने में मदद मिलती है. हमारे उत्पाद इस्तेमाल करते समय आपकाे पूरा भरोसा रहता है कि हम आपकी निजी जानकारी की सुरक्षा करेंगे. इसलिए, हम आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते और आपको बेहतरीन निजता सेटिंग उपलब्ध कराते हैं. यह हमारी ज़िम्मेदारी है, क्योंकि हम ऐसे उत्पाद बनाते हैं जिनका इस्तेमाल कोई भी और कहीं भी कर सकता है.