हम सिर्फ़ कहते नहीं, करते हैं

Google इंपैक्ट चैलेंज: ऐसी दुनिया बनाना जो सबके लिए मुनासिब हो

विकलांगता से जुड़ा Google इंपैक्ट चैलेंज सभी को न्योता देता है कि साथ मिलकर, अपनी पूरी हिम्मत के साथ दुनिया को ऐसा बनाने की कोशिश करें जिसमें सबके लिए सब कुछ सुलभ हो. हमने 2 करोड़ डॉलर के अनुदान के लिए 29 गैर-लाभकारी संगठनों को चुना है जो तकनीक की मदद से दुनिया भर में विकलांग लोगों की चुनौतियों का मुकाबला करने में जुटे हैं, इसमें नेत्रहीनों के लिए और ज़्यादा किताबें उपलब्ध कराने से लेकर 3D प्रिंटर से नकली अंग बनाने तक, सब शामिल है.

विकलांगता से जुड़े Google इंपैक्ट चैलेंज के बारे में और जानें

और कहानियां देखें

शीर्ष पर वापस जाएं