सप्लायर और स्टाफ़ उपलब्ध कराने वाली पार्टनर कंपनियों के साथ काम करने का हमारा तरीका

Google ने जब से दूसरे पार्टनर के साथ कानूनी समझौतों के तहत काम करना शुरू किया है, तब से हमारी कोशिश रहती है कि हम दुनिया भर के सबसे अच्छे सप्लायर और स्टाफ़ उपलब्ध कराने वाली पार्टनर कंपनियों के साथ काम करें. हम बाहरी कंपनियों के साथ मिलकर, किसी कानूनी समझौते के तहत काम करते हैं. हमारा मकसद, लोगों को कोई खास सेवा उपलब्ध कराना या उनकी किसी कम अवधि वाली ज़रूरत को अस्थायी तौर पर पूरा करना होता है. विशेषज्ञता और प्रोजेक्ट के हिसाब से काम करने के साथ-साथ, ग्लोबल सप्लाई चेन के मौजूदा दौर में, कई बड़ी कंपनियां यह तरीका अपनाती हैं.

Google के लिए काम करने वाले वेंडर, अस्थायी स्टाफ़, और स्वतंत्र ठेकेदारों में, स्टाफ़ उपलब्ध कराने वाली पार्टनर कंपनियों और सप्लायर के कर्मचारी शामिल होते हैं. इनमें स्वतंत्र रूप से काम करने वाले ठेकेदार भी शामिल होते हैं. Google के काम में, इन सबकी अहम भूमिका होती है. हम चाहते हैं कि इन्हें हमारे साथ काम करने का बेहतर अनुभव मिले. यहां यह बताना अहम है कि Google के लिए काम करने वाले वेंडर, अस्थायी स्टाफ़, और स्वतंत्र ठेकेदार, Google के कर्मचारी नहीं हैं और न ही पहले कभी रहे हैं. हमारे सप्लायर और स्टाफ़ उपलब्ध कराने वाली पार्टनर कंपनियां ही, वेंडर और अस्थायी स्टाफ़ को नौकरी देती हैं.

सप्लायर और स्टाफ़ उपलब्ध कराने वाली पार्टनर कंपनियों के लिए बनी हमारी नीतियों का मकसद, यह पक्का करना है कि इन कंपनियों के साथ काम करने को लेकर हमारी उम्मीदें बिलकुल साफ़ हों, सभी बारीकियां बताई गई हों, और दुनिया भर में हर जगह के लिए समान नियम हों. उनके कर्मचारी हमारे साथ सिर्फ़ कुछ समय के लिए काम करते हैं. इसलिए, हमारी नीतियों से यह पक्का किया जाता है कि हमारे साथ काम करने के लिए उनके पास ज़रूरी चीज़ें उपलब्ध हों. ये नीतियां, खास तौर पर इसी मकसद से बनाई गई हैं. नीतियों से हमें यह भी पक्का करने में मदद मिलती है कि हम अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं और दुनिया भर में, श्रम कानूनों और अन्य कानूनों का पालन कर रहे हैं.

उदाहरण के लिए, सप्लायर के लिए हमारी आचार संहिता काफ़ी लंबे समय से काम कर रही है. यह हमारे साथ काम करने वाले सभी सप्लायर और स्टाफ़ उपलब्ध कराने वाली पार्टनर कंपनियों पर लागू होती है. इस नीति के तहत, हम अपने साथ काम करने वाली हर पार्टनर कंपनी की समय-समय पर जांच करते हैं. ज़रूरत पड़ने पर यह जांच भी की जाती है कि कंपनियां इस नीति का पालन कर रही हैं या नहीं. इससे पक्का किया जाता है कि Google के लिए काम करने वाले वेंडर, अस्थायी स्टाफ़, और स्वतंत्र ठेकेदारों को काम करने के लिए सुरक्षित माहौल मिले. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि Google के लिए काम करने के दौरान वे किस जगह पर हैं. यह नीति इस बारे में भी साफ़ तौर पर जानकारी देती है कि नौकरी देने वाले सप्लायर और स्टाफ़ उपलब्ध कराने वाली पार्टनर कंपनियां, अपने कर्मचारियों को काम करने के लिए सुरक्षित जगह और माहौल उपलब्ध कराएं. इनमें वेतन और कर्मचारियों को दिए जाने वाले दूसरे फ़ायदे भी शामिल हैं.

हमारे लिए यह ज़रूरी है कि हमारी कम्यूनिटी में शामिल सभी लोगों को एक समान माना जाए. उत्पीड़न और भेदभाव के ख़िलाफ़ बनी हमारी नीति और Google की आचार संहिता, हमारे साथ या हमारे लिए काम करने वाले हर व्यक्ति और कंपनी पर लागू होती है. Google के लिए काम करने वाले वेंडर, अस्थायी स्टाफ़, और स्वतंत्र ठेकेदारों के लिए ज़रूरी है कि वे इन नीतियों का पालन करें. उनके पास Google के कर्मचारियों को मिलने वाली हेल्पलाइन का ऐक्सेस होना भी ज़रूरी है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें. इनमें पहचान छिपाकर शिकायत करना भी शामिल है. वे अपनी शिकायतें, उन्हें नौकरी देने वाली कंपनियों के ज़रिए भी दर्ज करा सकते हैं.

सबसे अहम बात, हम पूरी ज़िम्मेदारी के साथ काम करते हुए, अपने कानूनी समझौते की इंटिग्रिटी को बनाए रखने के लिए अलग-अलग टूल का इस्तेमाल करते हैं. जैसे, सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट और सप्लायर डायवर्सिटी प्रोग्राम. हम Google के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोगों के श्रम अधिकारों का सम्मान करते हैं. हम सभी लोगों को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल देने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे. सभी लोगों से हमारा मतलब कर्मचारियों, वेंडर, अस्थायी स्टाफ़, और स्वतंत्र ठेकेदारों से है.

शीर्ष पर वापस जाएं