कॉन्टेंट पर जाएं

100% अक्षय ऊर्जा तो केवल शुरुआत भर है

मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि 2017 में Google अपने वैश्विक संचालन के लिए 100% अक्षय ऊर्जा तक पहुंच जाएगा - जिसमें हमारे डेटा केंद्र और कार्यालय दोनों शामिल हैं. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. हम उन अग्रणी कॉर्पोरेशन में से एक थे जिन्होंने सीधे तौर पर अक्षय ऊर्जा खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर लंबे समय वाले अनुबंध किए; हमने 2010 में आयोवा के एक 114-मेगावॉट पवन फ़ार्म की सारी बिजली खरीदने के लिए हमारा पहला अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. आज हम अक्षय ऊर्जा के दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट खरीदार हैं और हमारी वचनबद्धता 2.6 गीगावॉट (2,600 मेगावॉट) पवन और सौर ऊर्जा तक पहुंच चुकी है. यह कई विशाल सुविधाओं से ज़्यादा बड़ी है और मार्टी मैकफ़्लाई को समय में वापस भेजने के लिए इस्तेमाल हुए 1.21 गीगावॉट के दुगुने से भी ज़्यादा है.

इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हम सालाना पर्याप्त पवन और सौर ऊर्जा को सीधे तौर पर खरीदेंगे, ताकि हम अपने संचालनों के ज़रिए वैश्विक रूप से इस्तेमाल की गई बिजली की हर इकाई की जानकारी दे सकें. और चूंकि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि अक्षय स्रोतों से नई ऊर्जा बनाने को बढ़ावा मिले, इसलिए हम सिर्फ़ उन्हीं परियोजनाओं से ऊर्जा खरीदते हैं जो हमारी खरीद से ही खर्चा चलाती हैं.

डेटा केंद्र इंटरनेट का आधार हैं, जो बड़ी मात्रा में जानकारी तैयार और संग्रहित करते हैं. हमारे इंजीनियरों की कई साल की मेहनत का नतीजा है कि Google के डेटा केंद्र, बाकी औसत उद्योगों की तुलना में 50 फ़ीसदी कम ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हमें अभी भी, खरबों की संख्या में होने वाली Google खोजों का जवाब देने के लिए, YouTube पर हर मिनट अपलोड होने वाले 400 घंटे से ज़्यादा के वीडियो को चलाने के लिए अौर उन सारे उत्पाद और सेवाओं को चलाते रहने के लिए, जिन पर हमारे उपयोगकर्ता निर्भर करते हैं, बहुत ज़्यादा ऊर्जा की ज़रूरत है. यही वजह है कि हमने अक्षय ऊर्जा खरीदनी शुरू की — ताकि हम अपना कार्बन उत्सर्जन कम कर सकें और पर्यावरण को बचा सकें. साथ ही ये कारोबार के लिए भी मुनाफ़े का सौदा है.

पिछले 6 साल में वायु ऊर्जा की लागत में 60 प्रतिशत और सौर ऊर्जा की लागत में 80 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे ये साबित हो गया कि अक्षय ऊर्जा जल्दी ही सबसे सस्ता विकल्प होगी. हमारे डेटा केंद्रो में बिजली का खर्च, पूरे केंद्र पर होने वाले खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा है, साथ ही बिजली के दाम अक्सर बढ़ते रहते हैं. लंबे समय तक एक जैसी लागत रहने के कारण अक्षय ऊर्जा इन सबसे बचाती है.

हमारी 20 अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं ओकलाहोमा में ग्रेडी काउंटी से लेकर नॉर्थ कैरोलाइना की रदरफ़ोर्ड काउंटी तक और चिली के अटाकामा से लेकर स्वीडन की नगरपालिकाओं तक काम कर रहे सहायता समुदायों की मदद भी करती हैं. अब तक की हमारी खरीदारी का नतीजा है कि दुनिया भर में साढ़े तीन अरब डॉलर से भी ज़्यादा का निवेश आधारभूत सुविधाओं में होगा, जिसमें से लगभग दो-तिहाई अकेले अमेरिका में खर्च होगा. इन परियोजनाअों से हर साल स्थानीय संपत्ति मालिकों को कई लाख डॉलर की आमदनी और स्थानीय और राष्ट्रीय सरकारों को उससे भी कहीं ज़्यादा की आय टैक्स (कर) के रूप में मिलती है.

अगले साल तक हम अपनी वैश्विक ऊर्जा खपत को हर साल मिलने वाली ऊर्जा के बराबर ले आएंगे. लेकिन यह तो सिर्फ़ पहला कदम है. आने वाले समय में हम ऐसे प्रत्यक्ष अनुबंध तो करते ही रहेंगे साथ ही उन क्षेत्रों में जहां हमारे डेटा केंद्र और बड़े पैमाने का कारोबार है, क्षेत्रीय स्तर पर अक्षय ऊर्जा खरीदने पर भी ध्यान दिया जाएगा. चूंकि हवा हर दिन, चौबीसों घंटे नहीं बहती है, इसलिए हम अक्षय ऊर्जा के अलग-अलग स्रोतों को भी अपनी खरीदारी के दायरे में लाएंगे जिससे दिन के हर घंटे में अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकें. हम ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जिसमें सिर्फ़ Google ही नहीं बल्कि हर कोई साफ़ ऊर्जा का इस्तेमाल कर सके. इन आगे के कदमों के बारे में और जानकारी के लिए हमारा श्वेत पत्र पढ़ें.

अपने कारोबार को ऐसे चलाना कि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे, हमारा मूलभूत सिद्धांत रहा है और इसे असलियत बनाने के लिए हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं — जैसे स्वस्थ कार्यक्षेत्र [धरती के लिए एक ज़िंदा, सांस लेता हुआ डैशबोर्ड] बनाना(https://www.blog.google/products/earth/our-most-detailed-view-earth-across-space-and-time/). हम कई साल से अपने कार्बन फ़ुटप्रिंट (उत्सर्जन) की रिपोर्ट अौर पर्यावरण बचाने की कोशिशों को श्वेत पत्रों, ब्लॉग पोस्ट और अपनी वेबसाइट के ज़रिए शेयर करते रहे हैं. अब, हमने इस पूरी जानकारी को एक नई पर्यावरण रिपोर्ट में शामिल किया है.

कम इस्तेमाल में ज़्यादा नतीजे कैसे पाएं, इससे जुड़ी हमारी कोशिशों के बारे में आप हमारी पर्यावरण से जुड़ी नई वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं. हमारे कैंपस में होने वाली पर्यावरण बचाने की ज़्यादातर पहलें ऐसे Googlers की देन हैं, जो इसे लेकर काफ़ी गंभीर रवैया रखते हैं. उनके शुरू किए गए प्रयासों को अब पूरी कंपनी ने अपना लिया है. हमारी छतों पर लगे सौर पैनल से लेकर हमारे साइकिल से दफ़्तर आने वाले कार्यक्रम तक, ऐसे सारे कदम हमारी कंपनी की संस्कृति का एक अटूट हिस्सा बन चुके हैं. ये कदम पर्यावरण पर पड़ रहे बुरे असर को कम करने में हमारी अौर हमारे उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं.

विज्ञान की मानें, तो पूरी दुनिया के लिए ही यह सबसे ज़रूरी है कि वह जलवायु में होने वाले बदलावों से निपटने को प्राथमिकता दे. हमारा मानना है कि निजी क्षेत्र को नीति बनाने वाले नेताओं के साथ मिलकर कुछ ऐसे साहसी कदम उठाने चाहिए, ताकि विकास हो और नए अवसर भी मिलते रहें. उपयोगकर्ताओं और पर्यावरण के लिए ऐसा करना हमारी ज़िम्मेदारी है.

हमें अभी बहुत आगे जाना है लेकिन फ़िलहाल जिन उपलब्धियों की बात हम कर रहे हैं वो भी बदलाव के एक झोंके से कम नहीं. अब काम पर वापस जाएं.

Google की पर्यावरण बचाने की कोशिश के बारे में अौर जानें

अौर देखें:

शीर्ष पर वापस जाएं