जानें कि कैसे एक कलाकर को माउस पर कुछ क्लिक करने से, दुनिया भर में क्रिएटिव कामों में इस्तेमाल हो रही बेहतरीन तकनीक, स्टाइल वगैरह के बारे में पता चला और इन्हें अपने काम में इस्तेमाल करने की प्रेरणा मिली
उन्होंने अपने क्रिएटिव काम के लिए Google Maps पर मौजूद Street View सुविधा का भी इस्तेमाल किया
पेंटिंग बनाने के लिए कलाकारों को अक्सर लैंडस्केप से प्रेरणा मिलती है. पेंटर, बिल गफ़ी भी इससे अछूते नहीं हैं.
हालांकि, जब उन्हें केंटकी में मौजूद अपने छोटे से शहर के बाहर की दुनिया को देखने का मन हुआ, तो उन्होंने Street View का इस्तेमाल किया.
बिल, हज़ारों मील दूर मौजूद जगहों की वर्चुअल तौर पर सैर करते हैं. साथ ही, वहां की अनोखी सुंदरता को अपने कैनवस पर उतारते हैं.
बिल ने एम्स्टरडैम के कैनाल हाउस (नहर के किनारे बसे घरों) से लेकर, कनेरी आइलैंड के समुद्र तटों की लैंडस्केप पेंटिंग बनाई हैं. इन पेंटिंग से बिल साबित करते हैं कि एक आइडिया और Google Maps, लोगों काे एक नई दुनिया से रू-ब-रू कराने का एक ज़रिया हो सकते हैं!
बिल को उनकी अगली प्रेरणा कहां से मिलेगी?
👨‍🎨
{[slideCounterCtrl.currentSlide + 1]} / {[slideCounterCtrl.slideCount]}