जानें कि 190 देशों की महिलाओं के एक समुदाय ने भाषा की बंदिशों को कैसे तोड़ा
Google Translate की मदद से
जैंसिन लार्सन पहले एक पत्रकार थीं. इसलिए, उन्हें पता है कि दुनिया तक महिलाओं की कहानियां पहुंचाकर, उनकी स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है.
उन्होंने World Pulse नाम की एक वेबसाइट बनाई. यहां महिलाएं एक-दूसरे से अपने निजी अनुभव शेयर कर सकती हैं.
इस साइट पर Google Translate एम्बेड किया गया है. इसकी मदद से महिलाएं, भाषा की बंदिशों को ताेड़कर, एक-दूसरे के साथ काम कर पा रही हैं.
प्रेरणा देने वाली इन कहानियों का ही करिश्मा है कि भारत की रहने वाली उर्मिला और नाइजीरिया की रहने वाली ओलूटोसिन, एक-दूसरे से मिल पाईं. साथ ही, उन्होंने पूरे नाइजीरिया का दौरा किया और महिलाओं के लिए, शिक्षा से जुड़ी वर्कशॉप आयोजित कीं.
भाषा की बंदिशें तोड़कर, बातचीत करना मुमकिन है. इससे दुनिया भर की महिलाएं साथ मिलकर काम कर पा रही हैं. साथ ही, दूसरों के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं!
🌍
{[slideCounterCtrl.currentSlide + 1]} / {[slideCounterCtrl.slideCount]}