कॉन्टेंट पर जाएं
खोज चालू है — पाँच मिनट में पढ़ें

किस तरह डॉक्टर, खून पहुंचाने वाले ड्राइवर, और रक्तदाता एकजुट होकर पूरे अफ़्रीका में जिंदगियां बचा रहे हैं.

खोज चालू है — पाँच मिनट में पढ़ें

किस तरह डॉक्टर, खून पहुंचाने वाले ड्राइवर, और रक्तदाता एकजुट होकर पूरे अफ़्रीका में जिंदगियां बचा रहे हैं.

अभी नाइजीरिया के लागोस शहर में दोपहर का समय है. यहां की आबादी 2 करोड़ 40 लाख है. ट्रैफ़िक अभी चरम पर है. अभी कोई भी कहीं नहीं जाना चाहेगा.
सिवाय जोसेफ कालू के. ये डिलीवरी करने वाले कोई आम ड्राइवर नहीं हैं, जोसेफ़ LifeBank बैंक के लिए काम करते हैं. इस टेक कंपनी को टेमी जिवा-टुबूसन ने शुरू किया था जो ब्लड बैंकों को अस्पताल में भर्ती मरीज़ों से जोड़ने का काम करती है. उनका मकसद? ज़िंदगी बचाने वाली खून की थैली को अपने कोल्ड चेन ट्रांसपोर्ट बॉक्स में रख कर 45 मिनट के अंदर ज़रूरतमंद मरीज़ तक पहुंचाना.
अपना फ़ोन निकालकर जोसेफ़ LifeBank ऐप्लिकेशन देखते हैं. यह ऐप्लिकेशन 'Google मैप' का इस्तेमाल करके पूरे शहर में ब्लड बैंक, डॉक्टर और ड्राइवर के बीच का रास्ता बताता है. जोसेफ़ तुरंत ब्लड बैंक और खून का इंतज़ार कर रहे अस्पताल की लोकेशन देखते हैं.
बेहद नाज़ुक पल: 40 प्रतिशत खून बहने पर अंग काम करना बंद कर सकते हैं और इससे व्यक्ति की मौत हो सकती है. हर दिन लागोस में LifeBank, ज़िंदगियां बचाने के लिए वक्त से लड़ रहा होता है.

इस कहानी का पिछला वर्शन, 2019 में प्रकाशित किया गया था. अब इसमें, रिलीज़ की गई नई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को अपडेट किया गया है. साथ ही, नाइजीरिया में COVID-19 से मुकाबला करने के लिए LifeBank ने क्या काम किए हैं, यह भी शामिल किया गया है.

टेमी जिवा-टुबूसन के लिए उनके अपने देश नाइजीरिया में खून सप्लाई की समस्या से निपटने में, मैप की जानकारी का एक्सेस बहुत ज़रूरी था. जानकारियों को इकट्ठा करना और उपयोगकर्ताओं को उनका एक्सेस देना Google के मिशन का केंद्र रहा है. एक सिस्टम का डिज़ाइन तैयार करके 'Google मैप' के ज़रिए ब्लड बैंकों को अस्पतालों से जोड़ने से, LifeBank को अब खून अस्पताल तक पहुंचाने में 24 घंटे के बजाय 45 मिनट से भी कम लगते हैं.

टेमी जिवा-टुबूसन अपने LifeBank दफ़्तर में.
कई बार ऐसा होता है कि अगर किसी का खून बह रहा है तो उनके पास 20 मिनट से लेकर दो घंटे तक होते हैं. मतलब इसमें कोई समस्या नहीं है, आप अपने हिसाब से हल ढूंढ सकते हैं.

टेमी जिवा-टुबूसन

टेमी ने नाइजीरिया में मां और बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर बहुत काम किया है. उन्होंने जनवरी, 2016 में आधिकारिक रूप से LifeBank की शुरुआत की. उनका मकसद था ज़रूरत के समय मरीज़ों तक जल्द से जल्द खून पहुंचाने का तरीका ढूंढना. टेमी के दिमाग में ये आइडिया तब आया जब उनका बेटा गर्भ में था. उस समय वह लागोस में रहती थीं लेकिन उनके माता-पिता अमेरिका में रहने लगे थे. टेमी चाहतीं थी कि बच्चे के जन्म के समय उनकी मां साथ रहे, इसलिए वह मां के पास चली गईं.

जब टेमी 30 महीने की गर्भवती थीं, उन्हें अचानक सी-सेक्शन ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. खुशकिस्मती से, डॉक्टर सही-सलामत उनकी डिलीवरी करा पाए और वैलेंटाइन्स डे के दिन टेमी ने अपने बेटे इनाफ़ी को जन्म दिया. टेमी कहती हैं, “अगर मेरा बेटा लागोस में पैदा हुआ होता तो, प्रसव के दौरान ज़्यादा खून बहने से मैं तो मर ही गई होती”.

छह हफ़्ते: रक्तदान के बाद खून के इस्तेमाल लायक रहने का समय

छह हफ़्ते

रक्तदान के बाद खून के इस्तेमाल लायक रहने का समय

रेड क्रॉस, 2019

नाइजीरिया, प्रसव के दौरान होने वाली महिलाओं की मौतों के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर है. इस कारण होने वाली कुल मौतों में से 19 प्रतिशत मौतें यहीं होती हैं. ज़्यादातर मौतें प्रसव के दौरान ज़्यादा खून बहने से होती हैं. नाइजीरिया में खून की सप्लाई के लिए बुनियादी ढांचे की बड़ी कमी है जो इस समस्या को और गंभीर बनाती है. टेमी कहती हैं, “जब मुझे इसका एहसास हुआ, मैं समझ गई कि मुझे इसके लिए कुछ करना होगा, पूरी लगन के साथ.” और वह इस समस्या का हल ढूंढने के लिए लागोस वापस आ गईं.

रक्तदान किया गया खून सिर्फ़ छह हफ़्ते तक इस्तेमाल के लायक रहता है. अक्सर यह इस्तेमाल होने से पहले खराब हो जाता है, क्योंकि डॉक्टर इलाज़ की ज़रूरत के मुताबिक समय रहते सही ग्रुप वाला खून ढूंढ नहीं पाते. टेमी ने महसूस किया कि यहां ट्रांसपोर्ट की खराब व्यवस्था की वजह से ऐसा होता है: “डॉक्टर जिन्हें इलाज के लिए खून की ज़रूरत पड़ती है और ब्लड बैंक जो खराब हो चुके खून के फेंक देते हैं, दोनों को आपस में जोड़ने की ज़रूरत थी.” टेमी ने इन दोनों अलग-अलग ज़रूरतमंदों को Google मैप की मदद से आपस में जोड़ने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म बनाया. लागोस में खून पहुंचाने के काम में शामिल सभी अस्पताल, डॉक्टर और ड्राइवरों की मैपिंग करके टेमी ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला.

पहले अस्पताल और कई बार मरीज़ के परिजन, अलग-अलग ब्लड बैंकों में फ़ोन करके उस ग्रुप के खून की उपलब्धता के बारे में पूछा करते थे जिसकी उन्हें ज़रूरत होती थी. जवाब मिलने में लगने वाला समय कई बार ज़िंदगी और मौत का फ़र्क मिटा सकता था क्योंकि काम के बोझ से दबे डॉक्टर और मरीज़ के परिवार के लोग घबराहट में सही समय पर सही खून ढूंढ पाने में नाकाम हो जाते थे.

हम 'Google मैप' की मदद से ब्लड बैंक, अस्पताल और मरीज़ों को एक ऐसे प्लैटफ़ॉर्म से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो पहले नहीं था.

टेमी जिवा-टुबूसन

इस समस्या से निपटने के लिए, टेमी ने लागोस के 52 ब्लड बैंकों के साथ मिलकर एक ऑनलाइन ब्लड बैंक की सेवा शुरू की. अब डॉक्टर, खून के लिए ऑनलाइन अनुरोध दे सकते हैं और तुरंत ही इसकी डिलीवरी को मैप पर ट्रैक भी कर सकते हैं. LifeBank मॉडल से, किसी ब्लड बैंक में रखा खून एक हफ़्ते के अंदर इस्तेमाल हो जाता है. उसकी बर्बादी बिल्कुल नहीं होती. साथ ही, मांग के हिसाब से खून की ज़ररूत भी पूरी हो रही है.

हर दो सेकंड में अमेरिका में किसी को खून की ज़रूरत होती है.

हर दो सेकंड में

अमेरिका में किसी को खून की ज़रूरत होती है.

रेड क्रॉस, 2019

LifeBank से पहले, लागोस में मरीज़ों के लिए सही खून ढूंढ कर उसे पहुंचाने में कई घंटे और कभी-कभी तो कई दिन लग जाते थे. LifeBank ने खून के लिए अनुरोध से लेकर डिलीवरी तक रिकॉर्ड तोड़ 45 मिनट में, ब्लड बैंक से मरीज़ तक पहुंचा कर एक बड़ी मुश्किल आसान कर दी है. टेमी बताती हैं, “Google मैप जैसी तकनीक के बिना, हम इस काम में सफल नहीं हो पाते."

अपने कोल्ड चेन ट्रांसपोर्ट बॉक्स में खून ले जाते हुए LifeBank ब्लड बैंक के ड्राइवर जोसेफ़ कालू.
मैं जानती थी, रक्तदाता इस पूरे सिस्टम का हमेशा अहम हिस्सा होंगे. अगर आपके पास खून ही नहीं होगा तो अस्पतालों, मरीज़ों तक क्या पहुंचाएंगे?

टेमी जिवा-टुबूसन

दुनिया के कई देशों की तरह नाइजीरिया में भी रक्तदान को बढ़ावा देना एक मुश्किल काम है, लेकिन ज़रूरतमंद लोगों तक खून पहुंचाने की कड़ी में यह बहुत ज़रूरी भी है. टेमी जानती थी कि LifeBank को चलाने के लिए, रक्तदान को बढ़ावा देना ज़रूरी है. नाइजीरिया के लोग LifeBank के रक्तदाता ऐप्लिकेशन पर स्थानीय ब्लड बैंक मैप के ज़रिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा रक्तदान से जुड़ी और प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं.

सिर्फ़ एक रक्तदान, तीन ज़िंदगियां बचा सकता है.

एक रक्तदान

खून की सिर्फ़ एक बोतल, तीन ज़िंदगियां बचा सकती है.

रेड क्रॉस, 2019

मैं भी एक बार बीमार पड़ा था. मैं मौत की कगार पर था. मैं जानता हूं कि किसी ज़रूरतमंद के लिए आगे बढ़कर रक्तदान करना कैसा लगता है. ऐसा करके दरअसल आप किसी की जान बचा रहे होते हैं.

ओलुवासौन अडोलु LifeBank रक्तदाता.

रक्तदाताओं को ज़रूरी संसाधनों से जोड़कर, LifeBank ने अब तक 5,000 से ज़्यादा रक्तदाताओं को रजिस्टर किया है. जब टेमी से पूछा गया कि वह इतने सारे वॉलंटियर लाने में कैसे कामयाब हुईं, तो उन्होंने कहा: “जवाब सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. अगर आप लोगों को बताएंगे कि यह कितना ज़रूरी है, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस काम के लिए मना करेगा.”

अब तक LifeBank ने 22,000 यूनिट, लोगों तक पहुंचाए हैं. साथ ही, 400 से ज़्यादा अस्पतालों की मदद की है और 8,000 से ज़्यादा लोगों की जान बचाई है.

अपडेट: ज़रूरतमंद लोगों तक चिकित्सा से जुड़ा सामान पहुंचाने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए, टेमी और उनकी टीम अब नाइजीरिया में COVID-19 को रोकने की कोशिशों में सबसे आगे है. LifeBank अभी COVID-19 मरीज़ों के लिए अस्पतालों को मुफ़्त में ऑक्सीज़न सेवाएं दे रहा है. LifeBank की टीम ने स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर, लागोस और ईबाडान में COVID-19 के लिए ऐसा जांच केंद्र बनाया है जहां कार में बैठे-बैठ ही टेस्ट कराया जा सकता है/वॉक-इन किया जा सकता है. इसके पीछे मकसद, पूरे अफ़्रीका में सेंट्रलाइज़्ड स्क्रीनिंग का एक मॉडल तैयार करना है. LifeBank चिकित्सा से जुड़े ज़रूरी उपकरणों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने का भी काम कर रहा है. साथ ही, स्थानीय अस्पतालों के लिए, सांस लेने में मदद करने वाले 2,000 से ज़्यादा उपकरण, वेंटिलेटर की खोज और उन्हें ठीक करने, और आईसीयू बेड की सुविधा देने का काम भी जारी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, LifeBank.ng पर जाएं.

मैं रक्तदान कहां कर सकता हूं?

मैं रक्तदान कहां कर सकता हूं?

सिर्फ़ एक रक्तदान, तीन लोगों की जानें बचा सकता है. पता करें कि आप अपने आस-पास, सुरक्षित तरीके से कहां रक्तदान कर सकते हैं.

अपने आस-पास रक्तदान केंद्र ढूंढें

इससे मिलती-जुलती कहानियां

डायबिटीज़ में आंखों की रोशनी जाने से रोकने में, एआई (AI) किस तरह डॉक्टरों की मदद कर रहा है

डायबिटीज़ में आंखों की रोशनी जाने से रोकने में, एआई (AI) किस तरह डॉक्टरों की मदद कर रहा है

एक पिता ने YouTube की मदद से अपनी बेटी के लिए बनाई नकली आंख

एक पिता ने YouTube की मदद से अपनी बेटी के लिए बनाई नकली आंख

कैसे आपका स्मार्टफ़ोन आपातकालीन स्थिति में बचा सकता है आपकी जान

कैसे आपका स्मार्टफ़ोन आपातकालीन स्थिति में बचा सकता है आपकी जान

डिमेंशिया ने छीन लीं सारी यादें, साइकल ने लौटाईं

डिमेंशिया ने छीन लीं सारी यादें, साइकल ने लौटाईं

किस तरह एक महिला, ट्रकों से होने वाले ट्रांसपोर्ट के उद्योग को पूरी तरह से बदलने के लिए Google Maps का इस्तेमाल कर रही है

किस तरह एक महिला, ट्रकों से होने वाले ट्रांसपोर्ट के उद्योग को पूरी तरह से बदलने के लिए Google Maps का इस्तेमाल कर रही है

जानें कि किस तरह एक साइकल सवार आदमी, Google Maps की मदद से, घरों में बंद लोगों के पढ़ने के शौक को पूरा कर रहा है

जानें कि किस तरह एक साइकल सवार आदमी, Google Maps की मदद से, घरों में बंद लोगों के पढ़ने के शौक को पूरा कर रहा है

डायबिटीज़ में आंखों की रोशनी जाने से रोकने में, एआई (AI) किस तरह डॉक्टरों की मदद कर रहा है

डायबिटीज़ में आंखों की रोशनी जाने से रोकने में, एआई (AI) किस तरह डॉक्टरों की मदद कर रहा है

एक पिता ने YouTube की मदद से अपनी बेटी के लिए बनाई नकली आंख

एक पिता ने YouTube की मदद से अपनी बेटी के लिए बनाई नकली आंख

कैसे आपका स्मार्टफ़ोन आपातकालीन स्थिति में बचा सकता है आपकी जान

कैसे आपका स्मार्टफ़ोन आपातकालीन स्थिति में बचा सकता है आपकी जान

डिमेंशिया ने छीन लीं सारी यादें, साइकल ने लौटाईं

डिमेंशिया ने छीन लीं सारी यादें, साइकल ने लौटाईं

किस तरह एक महिला, ट्रकों से होने वाले ट्रांसपोर्ट के उद्योग को पूरी तरह से बदलने के लिए Google Maps का इस्तेमाल कर रही है

किस तरह एक महिला, ट्रकों से होने वाले ट्रांसपोर्ट के उद्योग को पूरी तरह से बदलने के लिए Google Maps का इस्तेमाल कर रही है

जानें कि किस तरह एक साइकल सवार आदमी, Google Maps की मदद से, घरों में बंद लोगों के पढ़ने के शौक को पूरा कर रहा है

जानें कि किस तरह एक साइकल सवार आदमी, Google Maps की मदद से, घरों में बंद लोगों के पढ़ने के शौक को पूरा कर रहा है

डायबिटीज़ में आंखों की रोशनी जाने से रोकने में, एआई (AI) किस तरह डॉक्टरों की मदद कर रहा है

डायबिटीज़ में आंखों की रोशनी जाने से रोकने में, एआई (AI) किस तरह डॉक्टरों की मदद कर रहा है

एक पिता ने YouTube की मदद से अपनी बेटी के लिए बनाई नकली आंख

एक पिता ने YouTube की मदद से अपनी बेटी के लिए बनाई नकली आंख

कैसे आपका स्मार्टफ़ोन आपातकालीन स्थिति में बचा सकता है आपकी जान

कैसे आपका स्मार्टफ़ोन आपातकालीन स्थिति में बचा सकता है आपकी जान

डिमेंशिया ने छीन लीं सारी यादें, साइकल ने लौटाईं

डिमेंशिया ने छीन लीं सारी यादें, साइकल ने लौटाईं

किस तरह एक महिला, ट्रकों से होने वाले ट्रांसपोर्ट के उद्योग को पूरी तरह से बदलने के लिए Google Maps का इस्तेमाल कर रही है

किस तरह एक महिला, ट्रकों से होने वाले ट्रांसपोर्ट के उद्योग को पूरी तरह से बदलने के लिए Google Maps का इस्तेमाल कर रही है

जानें कि किस तरह एक साइकल सवार आदमी, Google Maps की मदद से, घरों में बंद लोगों के पढ़ने के शौक को पूरा कर रहा है

जानें कि किस तरह एक साइकल सवार आदमी, Google Maps की मदद से, घरों में बंद लोगों के पढ़ने के शौक को पूरा कर रहा है

शीर्ष पर वापस जाएं