एक ऐसी दुनिया का सह-निर्माण जहां दिव्यांग दिव्यांगता को परिभाषित करने का कोई एक तरीका नहीं है. दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमताओं और उसके वातावरण के बीच बेमेल होने से होती हैं. दिव्यांगता स्पष्ट या गैर-स्पष्ट और स्थितिजन्य, अस्थायी या स्थायी हो सकती है. आगे बढ़ सकें
एक ऐसा वर्कप्लेस बनाना जहां दिव्यांग सहयोग करने, इनोवेशन करने और अपना काम बेहतरीन तरीके से करने में सहज महसूस करें
दिव्यांगजनों के साथ और उनके लिए सुलभ टेक्नोलॉजी बनाना.
आपकी मदद से, हम वास्तव में एक सुलभ दुनिया बनाने के करीब पहुंच जाएंगे.
दुनिया भर में दिव्यांगजनों के प्रामाणिक अनुभवों का प्रतिनिधित्व करना
Google एंप्लॉई का कथन
"एक प्रोडक्ट को दिव्यांगजनों के लिए ज़्यादा सुलभ बनाकर, हम लोगों को ज़्यादा जानने और ज़्यादा हासिल करने में सक्षम कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि मैं अपने प्रोडक्ट को लोगों के लिए बेहतर बनाने में मदद कर सकती हूं, ताकि वे अपने जीवन में वो कुछ भी कर सकें जो वे चाहते हैं."
"एक प्रोडक्ट को दिव्यांगजनों के लिए ज़्यादा सुलभ बनाकर, हम लोगों को ज़्यादा जानने और ज़्यादा हासिल करने में सक्षम कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि मैं अपने प्रोडक्ट को लोगों के लिए बेहतर बनाने में मदद कर सकती हूं, ताकि वे अपने जीवन में वो कुछ भी कर सकें जो वे चाहते हैं."