सीधे कंटेंट पर जाएं

ऐक्सेसिबिलिटी ऐक्सेसिबिलिटी, दिव्यांगजनों के लिए समान पहुंच बनाने के लिए अड़चनों और बाधाओं को पहचानने और खत्म करने की प्रक्रिया है. का निर्माण करना

टेक और समाज में प्रगति के बावजूद, दिव्यांगजनों दिव्यांगता को परिभाषित करने का कोई एक तरीका नहीं है. दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमताओं और उसके वातावरण के बीच बेमेल होने से होती हैं. दिव्यांगता स्पष्ट या गैर-स्पष्ट और स्थितिजन्य, अस्थायी या स्थायी हो सकती है. को अभी भी ऐक्सेसिबिलिटी से अनुभवों में बाधाओं का सामना करना पड़ता है - जिसमें काम पूरे करने, दुनिया को नेविगेट करने या अपने सपनों तक पहुंचने से जुड़ी बाधाएं शामिल हैं. क्रिएटिव टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में हम सभी के पास यह सुनिश्चित करने का अवसर और उत्तरदायित्व है कि हम जो बना रहे हैं, वह सभी के काम आए.

तीन फ़ोटोग्राफ़ का कोलाज: सोडा कैन के सामने Android फ़ोन को पकड़े हुए दृश्य दिव्यांगता वाला एक आदमी, कृत्रिम हाथ पहने हुए लिखने के लिए टेबल पर बैठा हुआ छोटे सुनहरे बालों वाला व्यक्ति, Chromebook लैपटॉप के सामने बैठी घुंघराले बालों वाली एक युवा लड़की, जिसके बगल में एक आदमी उसे साइन लैंग्वेज में हाथ के इशारे दिखा रखा है
रिसोर्स देखें

Google एंप्लॉई का कथन

"सुनने संबंधी परेशानी का सामान कर रहे एक इंजीनियर के नाते, मुझे ऐसी टेक्नोलॉजी बनाना अच्छा लगता है जो हमारी कम्यूनिटी के लिए ऐक्सेस को आसान बनाए और कम बाधाओं वाली दुनिया बनाने में योगदान दे."

Laura D’Aquila (she/her) सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, Google

लंबे भूरे बालों और चश्मे वाली मुस्कुराती हुई एक महिला की फ़ोटो
लंबे भूरे बालों और चश्मे वाली मुस्कुराती हुई एक महिला की फ़ोटो

"सुनने संबंधी परेशानी का सामान कर रहे एक इंजीनियर के नाते, मुझे ऐसी टेक्नोलॉजी बनाना अच्छा लगता है जो हमारी कम्यूनिटी के लिए ऐक्सेस को आसान बनाए और कम बाधाओं वाली दुनिया बनाने में योगदान दे."

Laura D’Aquila (she/her) सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, Google

मार्गदर्शक सिद्धांत

ऐक्सेसिबिलिटी का निर्माण करने पर काम करने वाली किसी भी टीम के लिए तीन सिद्धांत उपयोगी हैं

दो ओवरलैपिंग स्पीच के बुलबुले, जिनके अंदर लोगों के चित्र हैं

''हमें शामिल किए बिना हमारे लिए कुछ नहीं''

सह-निर्माण के बारे में ज़्यादा जानें (डायलॉग विंडो में खुलेगा)
दिमाग के चारों ओर सर्कल के साथ एक व्यक्ति के सिर का चित्रण

ऐक्सेसिबिलिटी को माइंडसेट के रूप में देखें, न कि टिक करने के लिए सिर्फ़ एक बॉक्स की तरह

अवसर के बारे में ज़्यादा जानें (डायलॉग विंडो में खुलेगा)
छायांकित आंतरिक सर्कल के साथ एक क्यूब की आकृति का चित्रण

कहीं से भी शुरू करें, सीखते जाएं और बनाते जाएं

प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें (डायलॉग विंडो में खुलेगा)

शुरू करने के लिए हमारे रिसोर्स को जानें:

कोई फ़िल्टर लागू नहीं किया गया.

Google एंप्लॉई का कथन

"अगर हम अपने प्रोडक्ट और प्रक्रियाओं में वास्तव में ऐक्सेसिबिलिटी और दिव्यांगता समावेशन को जोड़ सकें, तो हम सभी के लिए बराबरी का माहौल बनाने, सार्थक अवसर देने और जो मुमकिन है, उसके लिए ट्रेजेक्टरी को बदलने में मदद कर सकते हैं."

Laura Allen (she/her) हेड ऑफ़ स्ट्रेटेजी एंड प्रोग्राम, ऐक्सेसिबिलिटी एंड डिसेबिलिटी इंक्लूज़न, Google

लंबे घुंघराले बाल, लटकती बालियां और टील ब्लू ब्लाउज़ में मुस्कुराती हई एक महिला की फ़ोटो
लंबे घुंघराले बाल, लटकती बालियां और टील ब्लू ब्लाउज़ में मुस्कुराती हई एक महिला की फ़ोटो

"अगर हम अपने प्रोडक्ट और प्रक्रियाओं में वास्तव में ऐक्सेसिबिलिटी और दिव्यांगता समावेशन को जोड़ सकें, तो हम सभी के लिए बराबरी का माहौल बनाने, सार्थक अवसर देने और जो मुमकिन है, उसके लिए ट्रेजेक्टरी को बदलने में मदद कर सकते हैं."

Laura Allen (she/her) हेड ऑफ़ स्ट्रेटेजी एंड प्रोग्राम, ऐक्सेसिबिलिटी एंड डिसेबिलिटी इंक्लूज़न, Google

हमारे जुड़ाव संबंधी काम के बारे में और जानें