वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम कर रहे संगठन किस तरह एआई (AI) का इस्तेमाल करके, जानवरों की विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचा रहे हैं
यह काम Google की मदद से हो रहा है
Wildlife Insights को कंज़र्वेशन इंटरनैशनल, छह संरक्षण संगठनों, और Google ने मिलकर बनाया है. इस प्रोग्राम के तहत, एआई (AI) और हलचल होने पर चालू होने वाले कैमरों की मदद से, वन्यजीवों का पता लगाता है.
तान्या बर्च, जो Google Earth Outreach के Wildlife Insights जैसे पर्यावरण संरक्षण पार्टनरशिप प्रोग्राम का नेतृत्व करती हैं. तान्या, जैवविविधता में बड़े पैमाने पर होने वाले बदलाव के रुझान इकट्ठा करने में बायोलॉजिस्ट की मदद करती हैं.
“10 लाख से भी ज़्यादा प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं. इस समस्या से निपटने के लिए हम सभी को साथ आना होगा.”
तान्या बर्च, प्रोग्राम मैनेजर, Google
Wildlife Insights के वेब ऐप्लिकेशन पर, वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो का दुनिया भर में सबसे बड़ा कलेक्शन मौजूद है. इसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है.
जंगल की आग से प्रभावित वन्यजीवों की मदद के लिए, Google.org ने 10 लाख डॉलर का अनुदान दिया. इसकी मदद से, Wildlife Insights और वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ़ फ़ंड फ़ॉर नेचर ऑस्ट्रेलिया, हलचल होने पर चालू होने वाले 600 से ज़्यादा कैमरे लगा सके.
हमें वन्यजीवन के संरक्षण के लिए काम कर रहे हमारे पार्टनर से बहुत प्रेरणा मिलती है. हम उनकी ही तरह, वन्यजीवों को बचाने के लिए काम करते रहेंगे. इसके लिए, हम Wildlife Insights जैसे टूल और एआई (AI) टेक्नोलॉजी की मदद लेते रहेंगे.
🐼
क्रेडिट
फ़ोटो परिचय - विल बवार्ड-लूकस/ WWF-US, इमेज 2- ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर ट्रॉपिकल स्टडीज़ एंड टीम नेटवर्क, इमेज 6- Shutterstock / Yatra / WWF
{[slideCounterCtrl.currentSlide + 1]} / {[slideCounterCtrl.slideCount]}