खोजते रहें – 13 मिनट में पढ़ें
सेवा के लिए समर्पित
सेवा के अपने जुनून और ओपन सोर्स तकनीक की मदद से एक पूर्व सैनिक ऐसी दुनिया बनाने में लगा है जिसमें सब साथ मिल कर आगे बढ़ें.
मैट लैंडिस के लिए, पूर्व-सैनिक का मतलब “ऐसा इंसान जो पहले सेना में था” से कहीं ज़्यादा है. मैट अब ऐसी चीज़ पर काम कर रहे हैं जिससे उनके ऑटिज़्म से पीड़ित बेटे और दूसरे लोगों को ज़्यादा आज़ादी से जीवन जीने का मौका मिल सके. अपने काम के ज़रिए मैट साबित कर रहे हैं पूर्व-सैनिक कभी भी दूसरों की सेवा करना नहीं छोड़ता है.
वह कहते हैं, “यह मेरे लिए हमेशा से मुश्किल रहा है और मुझे यह समझने में कुछ वक्त लगा कि जब आपको कोई ‘आप जो कर रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया’ या ऐसा कुछ और कहता है तो, उसका जवाब कैसे देना चाहिए.” मगर पिट्सबर्ग आने के बाद, मैट ने यह सीख लिया है कि जब लोग उन्हें उनके काम के लिए धन्यवाद दें, तो उन्हें क्या कहना चाहिए: उन्हें लोगों को इस काम से जुड़ने के लिए कहना चाहिए.
वह धन्यवाद देने वाले लोगों से कहते हैं, “आप भी मेरे साथ जुड़ें.” “आप भी मेरे साथ मिलकर सेवा करें. आप सेवा के बारे में बात करना चाहते हैं या हमारी तारीफ़ करना चाहते हैं, तो आएं और हमारे साथ मिलकर सेवा का यह काम करें, क्योंकि हमें आपकी बेहद ज़रूरत है. हम चाहते हैं कि लोग आएं और हमारे साथ मिलकर ऐसे बदलाव लाने की कोशिश करें, जो हम अपने समुदाय में देखना चाहते हैं और इस बदलाव का हिस्सा बनें.”
“और फिर, बहुत से लोग हमारी इस कोशिश से जुड़ते भी हैं.”