किस तरह लॉस एंजेलिस, एआई(AI) का इस्तेमाल करके शहर में पेड़ लगाने और अपने समुदायों को बचाने का काम कर रहा है
यह काम Google की मदद से हो रहा है
बढ़ता हुआ तापमान हवा की क्वालिटी, इन्फ़्रास्ट्रक्चर, और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है. इसकी वजह से, कई स्थानीय समुदायों के जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है.
रूथ अलकंटारा, Google के Environmental Insights Explorer (EIE) के लिए ट्री कैनोपी लैब का नेतृत्व करती हैं. इसमें एआई (AI) और एरियल तस्वीरों की मदद से, यह पता किया जाता है कि किसी शहर का कितना इलाका पेड़ों से ढका हुआ है और उसके हिसाब से उन शहरों के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं.
"हमारे पास टेक्नोलॉजी और एआई (AI) की मदद से, पर्यावरण में हो रहे बदलावों को जानने और समझने का बेहतरीन मौका है."
रूथ अलकंटारा, प्रोग्राम मैनेजर, Google Research
ट्री कैनोपी लैब की मैपिंग टेक्नोलॉजी, शहर के लोगों और वहां के नेताओं को यह जानकारी मुहैया करा सकती है कि उन्हें किन इलाकों में पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखरेख कैसे करनी चाहिए.
लॉस एंजेलिस तो बस एक शुरुआत है. जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ इस मुहिम में, रूथ और Google की EIE टीम साथ मिलकर, ट्री कैनोपी जैसे नए और बेहतरीन टूल अन्य शहरों तक पहुंचाना जारी रखेंगे.
हम लॉस एंजेलिस के साथ मिलकर, शहरों को हरा-भरा बनाने की दिशा में बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा शहरों की मदद करें और पृथ्वी की जलवायु को बेहतर बनाएं.
🌲
{[slideCounterCtrl.currentSlide + 1]} / {[slideCounterCtrl.slideCount]}