परवरिश 1:01
माता-पिता के लिए बच्चे पालने का कोई तय तरीका नहीं होता. इसलिए, उनके मन में कई सवाल उठना स्वाभाविक है. इनमें “अपने बच्चे को चलना कैसे सिखाऊं” जैसे सामान्य सवालों से लेकर “यह कैसे पता करूं कि मेरा बच्चा दूसरे बच्चों से दोस्ती कर रहा है या नहीं” जैसे बेहद निजी सवाल होते हैं. 'Google रुझान' के डेटा में सामने आया है कि हर रात करीब 1 बजे सबसे ज़्यादा खोजा जाने वाला सवाल है, “मैं अपने बच्चे की मदद कैसे करूं.” यह ऐसा सवाल है जो हमेशा पूछा जाता है.
यह उन सभी माता-पिता के बारे में है जो कभी अपने बच्चों की चिंता करना नहीं छोड़ते.