महासागरों का डेटा ट्रैक करने और बेहद खराब मौसम का अनुमान लगाने में एआई (AI) का इस्तेमाल
यह काम Google की मदद से हो रहा है
पर्यावरण पर Google.org के इंपैक्ट चैलेंज (GIC) ने बेहतरीन आइडिया और टेक्नोलॉजी के लिए, एक करोड़ यूरो देने का फ़ैसला किया है. Saildrone, गल्फ़ स्ट्रीम का डेटा इकट्ठा करने के लिए इस अनुदान में से 15 लाख यूरो इस्तेमाल करेगा.
"हमने पर्यावरण पर GIC तैयार किया है, ताकि जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में हम तेज़ी से कदम बढ़ा सकें.”
ब्रिजिट गोसलिंक, डायरेक्टर, Google.org
Saildrone, महासागर से डेटा इकट्ठा करने के लिए ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इस काम के लिए, उसे किसी जहाज़ की ज़रूरत नहीं होती. वायुमंडल की माप और Saildrone पर लगे pCO2 सेंसर, खराब मौसम का अनुमान लगाने में मदद करते हैं.
GIC की मदद से, Saildrone, गल्फ़ स्ट्रीम में छह ओशनोग्राफ़ी गाड़ियां तैनात करेगा, ताकि वहां का रीयल-टाइम डेटा मिल सके. इस डेटा का इस्तेमाल, मौसम का बेहतर तरीके से अनुमान लगाने और कार्बन की खपत को मापने के लिए किया जाएगा.
Saildrone की रिसर्च से वैज्ञानिकों को खराब मौसम के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने और उसका अनुमान लगाने में मदद मिलेगी. इससे, लोग खराब मौसम से निपटने के लिए तैयारी कर सकेंगे. साथ ही, इंफ़्रास्ट्रक्चर को भी ज़्यादा मज़बूत बनाया जा सकेगा.
हम एआई (AI) टेक्नोलॉजी के नए तरीकों को अपनाने और Saildrone की मदद करने के लिए उत्साहित हैं. इस तरह, हम अपने महासागरों के बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे और किसी भी तरह के खतरे से उन्हें बचाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षित कर पाएंगे.
🌊
क्रेडिट
सभी तस्वीरें Saildrone, Inc. ने उपलब्ध कराई हैं
{[slideCounterCtrl.currentSlide + 1]} / {[slideCounterCtrl.slideCount]}