किस तरह एक महिला, ट्रकों से होने वाले ट्रांसपोर्ट के उद्योग को पूरी तरह से बदलने के लिए Google Maps Platform का इस्तेमाल कर रही है
शियामका नौसू को वह दिन आज भी याद है जब उनके पिता घर पर कंप्यूटर लाए थे. उन्हें हमेशा यह जानने में रुचि रहती थी कि चीज़ें कैसे काम करती हैं. यही वजह है कि वे खिलौनों से लेकर घर के जनरेटर की मरम्मत करती रहती थीं. 10 साल की शियामका के लिए, कंप्यूटर एक अवसर था — एक रहस्य था. ऐसा रहस्य जिसे एक बार समझ लिया तो उससे दुनिया भर के कई विकल्प खुल जाएंगे.
शियामका ने टेक्नोलॉजी में अपनी दिलचस्पी को पढ़ाई से जोड़ा. वह यूनिवर्सिटी में अपनी कक्षा के 110 छात्र-छात्राओं में से कंप्यूटर साइंस पढ़ने वाली 12 महिलाओं में से एक थीं. कई सालों की मेहनत के बाद, उन्हें घाना के मेल्टवाटर आंत्रप्रन्योरियल स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी के इंक्यूबेटर कार्यक्रम में प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप मिली. यहीं पर उन्होंने असल ज़िंदगी की समस्याओं को सुलझाने पर काम करना शुरू किया.
शियामका को Truckr का आइडिया अपने पिता से एक बार बातचीत के बाद आया. शियामका के पिता पूरे अफ़्रीका में लंबे समय से सामान इंपोर्ट करने का काम कर रहे हैं. उनकी अक्सर यह शिकायत रहती थी कि एक जगह से दूसरी जगह सामान भेजने के दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो उनका कीमती कार्गो समय पर पहुंच जाता था, लेकिन ज़्यादातर मौकों पर कार्गो गुम हो जाता था. यह सुनने के बाद, शियामका ने सोचा: अगर वह यह समस्या हल कर दें और अपने पिता जैसे कई दूसरे लोगों की ज़िंदगी आसान बना दें तो?
अपने दो सह-संस्थापक कैरल और शीपो के साथ काम करके, शियामका ने Truckr लॉन्च किया — एक कंपनी जो घाना में कार्गो मालिकों को ट्रक ड्राइवरों से जोड़ती है. ऐसे इलाके में जहां सड़कों के नेटवर्क का पता लगाना और समझना आसान नहीं है वहां Google Maps Platform उस जगह का भरोसेमंद मैप दिखाता है. इसकी मदद से, Truckr अपने ग्राहकों को यह दिखा पाती है कि वास्तविक समय में उनके ट्रक किस जगह पर हैं.
शियामका और उनकी टीम का मानना है कि इससे कार्गो के मालिकों को कार्गो की यात्रा दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा. भले ही, उनके कार्गो किसी दूर-दराज़ के इलाके में जा रहे हों.
खिलौनों से लेकर ट्रक तक, शियामका ने हर चीज़ में कुछ नई कोशिशें करने की अपनी आदत कभी नहीं छोड़ी. उनका कहना है कि “मैं आज जहां हूं, यह देखकर छोटी शियामका को बहुत गर्व होगा”. Truckr पश्चिम अफ़्रीका में काफ़ी मशहूर है. साथ ही, उनके पिता को भी उन पर बहुत गर्व है.