लैंगिक समानता के बढ़ने से सभी आगे बढ़ सकेंगे
किसी सफ़र में हर पड़ाव पर मिली कामयाबी का जश्न मनाना भी ज़रूरी है. हम चाहते हैं कि आप नज़दीक से देखें कि कैसे प्रेरक महिलाएं - Google में या बाहर - एक ज़्यादा न्यायपूर्ण भविष्य बना रही हैं जहां हर कोई वह बन सकता है जो वह असल में बनना चाहता है.
प्रतिनिधित्व के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना.
2022 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) डूडल हमें दुनिया भर की सैर कराता है और हमें अलग-अलग संस्कृतियों में महिलाओं के रोजमर्रा के जीवन की एक झलक देता है. सभी सात इलस्ट्रेशन में एक कॉमन बात यह है कि महिलाएं अपने लिए, अपने परिवार और अपने समुदायों के लिए किस तरह से खड़ी रहती हैं.
“हम सभी सुबह उठते हैं एक उद्देश्य के साथ, अब चाहे वो बड़ा या छोटा. सब मायने रखता है."
थोका मायर पूर्वी जर्मनी में पैदा हुईं, अमेरिका में रह रहीं डूडलर है जो ग्लोबल डूडल बनाती हैं. कई महिलाएं अब भी वैश्विक महामारी की चुनौतियों का सामना कर रही हैं, उनकी इच्छा है कि सभी महिलाएं "जैसा जीवन को जीना चाहती हैं उसे चुन सकें और वह सम्मान प्राप्त करें जिसकी वे हकदार हैं." उन्हें उम्मीद है कि अपने जैसे अन्य लोगों को Google के होमपेज पर प्रतिनिधित्व करते हुए देखकर, हर जगह महिलाएं प्रेरित महसूस करती हैं.
2022 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस डूडल
2021 में, दुनिया भर में, women and girls in science (विज्ञान में महिलाएं और लड़कियां) को सबसे ज़्यादा बार खोजा गया.
फ़रवरी 2022 तक के Google Trends डेटा के आधार पर, जिसमें जनवरी 2004 से दिसंबर 2021 तक सर्च रुचि मापी गई है
AI इस्तेमाल करके स्तन कैंसर का पता लगाने के बेहतर तरीके
मैमोग्राम से स्तन कैंसर का सही और जल्दी पता करना एक चुनौती बना हुआ है. इससे Northwestern Medicine को Google Health के साथ हाथ मिलाने की प्रेरणा मिली. इन दोनों ने मिलकर खोजा कि कैसे AI इस्तेमाल करके बीमारी को पकड़ने में लगने वाला समय कम किया जा सकता है. अगले चरण में, Google Health, इंपीरियल कॉलेज लंदन और यू.के. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के साथ पार्टनर कर रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि AI से असल परिस्थितियों में स्क्रीनिंग विशेषज्ञों और मरीज़ों को क्या फ़ायदा हो सकता है.
AI इस्तेमाल करके स्तन कैंसर का पता लगाने के बेहतर तरीके
मैमोग्राम से स्तन कैंसर का सही और जल्दी पता करना एक चुनौती बना हुआ है. इससे Northwestern Medicine को Google Health के साथ हाथ मिलाने की प्रेरणा मिली. इन दोनों ने मिलकर खोजा कि कैसे AI इस्तेमाल करके बीमारी को पकड़ने में लगने वाला समय कम किया जा सकता है. अगले चरण में, Google Health, इंपीरियल कॉलेज लंदन और यू.के. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के साथ पार्टनर कर रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि AI से असल परिस्थितियों में स्क्रीनिंग विशेषज्ञों और मरीज़ों को क्या फ़ायदा हो सकता है.
अक्टूबर 2021 में स्तन कैंसर जागरूकता महीने के दौरान दुनिया भर में मैमोग्राफ़ी की खोजें सबसे ज़्यादा बढ़ गईं.
जनवरी 2004 से दिसंबर 2021 तक की खोज रुचि को मापने वाले फ़रवरी 2022 तक के Google Trends डेटा के आधार पर "मैमोग्राफी" एक ऐसा विषय है जो सभी Google द्वारा सपोर्ट की जाने वाली भाषाओं में खोज रुचि में एक साथ दिखता है.
स्क्रीन पर लैंगिक असमानता की पहचान करने के लिए AI का इस्तेमाल करना
मीडिया में जेंडर पर जीना डेविस इंस्टीट्यूट के सहयोग से, Google मीडिया अंडरस्टैंडिंग फ़ॉर सोशल एक्सप्लोरेशन (MUSE) टीम मीडिया कॉन्टेंट का विश्लेषण करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग कर रही है. वर्षों के आंकड़े मीडिया प्रतिनिधित्व में लैंगिक अंतर के बड़े सबूत दिखाते हैं.
2016 में, पहले अध्ययन ने बॉक्स ऑफिस की टॉप फ़िल्मों में किस लिंग को ज़्यादा तवज्जो दी गई है इसे मापा, जिसमें 90 मिनट की फ़िल्म का कम से कम 15 मिनट में विश्लेषण किया गया. साथ ही, 2019 अध्ययन ने ग्लोबल YouTube विज्ञापनों में प्रतिनिधित्व को मापा. दोनों ने खुलासा किया कि कैमरे पर पुरुषों ज़्यादा दिखते हैं, लेकिन महिलाओं के नेतृत्व वाली या लिंग-संतुलित कॉन्टेंट वाली फ़िल्मों और विज्ञापनों को ज़्यादा देखा जाता है. एक 2020 के विश्लेषण ने इन निष्कर्षों को और पुष्ट किया है.
भविष्य में, टीम बेहतर मशीन लर्निंग मॉडल बनाने के लिए शोधकर्ताओं और AI नैतिकतावादियों के साथ मिलकर काम करना चाहती है जो वीडियो, छवियों, ऑडियो और टेक्स्ट को स्कैन कर सकते हैं और ज़्यादा चीज़ों की पहचान कर सकें. डेटा की मदद से जो जानकारी सामने आई है वो न सिर्फ़ Google के काम के बारे में बताना जारी रखेगी, बल्कि महिलाओं के प्रतिनिधित्व और चित्रण में सुधार करने में मार्केटर और फ़िल्म उद्योग की भी मदद करेगी.
"एक माँ, अलग रंग की त्वचा वाली एक महिला, टेक्नोलॉजी में काम कर रही एक इंसान, एक STEM लेखक और एक प्रवासी के रूप में, मुझे उन संभावनाओं को देखकर उत्साह मिल रहा है जो ज़िम्मेदार AI से मिल सकती हैं. इस नए क्षेत्र में कई सामाजिक हालातों में समान परिणाम पैदा करने का एक अनोखा अवसर है."
जारी वादे
Google के ऐसे अन्य प्रोग्राम, प्रॉडक्ट और पार्टनरशिप को देखें, जो महिलाओं के लिए इक्विटी को बढ़ावा दे रहे हैं