TensorFlow: हर किसी के लिए बेहतर मशीन लर्निंग

ये मशीन लर्निंग का ही करिश्मा है कि कंप्यूटर अब कई निराले काम कर सकते हैं, जैसे Google फ़ोटो में से फ़टाफ़ट आपके पालतू पपी की फ़ोटो ढूंढना. शानदार है ना, लेकिन हमारा मानना है कि ये तो सिर्फ़ शुरुआत है. इसलिए हमने TensorFlow बनाया, जो मशीन लर्निंग की एक ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर लाइब्रेरी है जिसमें शोधकर्ता (रिसर्चर), इंजीनियर और तकनीक में दिलचस्पी रखने वाले लोग अपने आइडिया (विचार) को कोड के ज़रिए तुरंत एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. जिसके चलते रिसर्च में तेज़ी आती है और तकनीक बेहतर तरीके से काम करने लगती है — जैसे आपके पालतू जानवर की फ़ोटो ढूंढने में.

TensorFlow के बारे में और जानें

और कहानियां देखें

शीर्ष पर वापस जाएं