सीरिया की खोज

सीरियाई संघर्ष के चलते वहां की तकरीबन आधी जनसंख्या को अपना घर छोड़ना पड़ा. पचास लाख से ज़्यादा लोग शरणार्थी बन गए, जिसकी वजह से आज सीरियाई लोग दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी समूह हैं. दस में से नौ सीरियाई शरणार्थी पड़ोसी देशों के ग्रामीण और शहरी मेज़बान समुदायों (होस्ट कम्युनिटी) में रहते हैं, जबकि लगभग दस फ़ीसदी शिविरों में रहने को मजबूर हैं. सीरिया की खोज एक ऐसा प्रोजेक्ट, है, जिसे UNHCR यानी संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी एजेंसी के साथ मिलकर बनाया गया है. यह सीरिया के बारे में Google से पूछे गए पांच ऐसे सवालों के जवाब देता है, जिनकी तलाश सारी दुनिया कर रही है. वीडियो, अॉडियो, ग्राफ़िक्स, लेख और बाकी सभी तरह के डिजिटल प्रारूपों को मिलाकर बनाए गए ये जवाब डायनैमिक हैं यानी इन्हें लगातार अपडेट किया जाता है. यह बदलाव, UNHCR के लगातार बढ़ते डेटा सेट, लोगों की कहानियों और पूरी दुनिया के खोज रुझानों को ध्यान में रखकर किए जाते हैं.

और कहानियां देखें

शीर्ष पर वापस जाएं