बेहतर भविष्य बनाने के लिए अन्याय का मुकाबला करना

इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव (Equal Justice Initiative) अमेरिका की एक ऐसी गैर-लाभकारी संस्था है, जो अमेरिका में सामूहिक कारावास और ज़रूरत से ज़्यादा कठोर सज़ा को खत्म करने, नस्लीय और आर्थिक अन्याय को चुनौती देने, और अमेरिका के सबसे कमज़ोर वर्ग के बुनियादी अधिकार सुरक्षित करने की लड़ाई लड़ रही है. Google के साथ मिलकर उन्होंने लिंचिंग इन अमेरिका: कंफ़्रंटिंग द लेगेसी अॉफ़ रेशियल टैरर बनाया है. यह एक ऐसा इंटरएक्टिव (तकनीक के ज़रिए दर्शक से बात करने वाला) अनुभव है जो आपको अमेरिका में 1877 से 1950 के बीच हुई, 4000 से भी ज़्यादा अफ़्रीकी-अमेरिकी लोगों की हत्याओं से रूबरू करवाता है. साथ ही यह उस दौर के अब तक चले आ रहे असर पर भी रोशनी डालता है. लिंचिंग इन अमेरिका के ज़रिए, अक्सर अनदेखे किए गए इस इतिहास, और इसके पीछे छिपी निजी कहानियों को सामने लाने के पीछे हमारा मकसद है, कि लोग अतीत में हुई नाइंसाफ़ियों के बारे में बात करें, जिससे मिलकर एक बेहतर भविष्य बनाया जा सके.

हमें गर्व है कि हम 2016 से ब्रायन स्टीवेंसन और इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव के समर्थक रहे हैं. डेटा का इस्तेमाल करके, नस्लीय अन्याय को सामने लाने की उनकी कोशिश, सबको बराबर मानने वाली और साथ लेकर चलने वाली दुनिया को बनाने के लिए बेहद अहम है.

और जानें

और कहानियां देखें

शीर्ष पर वापस जाएं